कोडरमा, फरवरी 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकार और डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीएवी स्कूल में छात्रों में कानूनी जागरुकता और साक्षरता बढ़ाने विधिक साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। विधिक साक्षरता क्लब के वर्चुअल उद्घाटन में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने बताया कि विधिक साक्षरता क्लब के जरिए विभिन्न स्कूलों में बच्चों के अंदर कानून के प्रति सजगता पैदा होगी और अनजाने में होने वाले अपराधों से बचेंगे। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जानकारी प्राप्त होगी। सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोडरमा कंचन टोप्पो ने बताया कि कानूनी साक्षरता से समाज में बढ़ती हुई हिंसा और आपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा। ...