बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार तथा अवर न्यायाधीश सह सचिव अमरेन्द्र कुमार राज के नर्दिेशा पर सोमवार को जिले के चयनित सरकारी उच्चतर माध्यमिक वद्यिालयों में डस्किशन ऑन लीगल सर्विस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत बगहा, नरकटियागंज एवं बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के वद्यिालयों में संपन्न हुआ। नगर के राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में वद्यिालय की प्राचार्य फिरदौस बानो, नोडल शक्षिकिा हीना सद्दिीकी, शक्षिकिा अंजना जॉर्ज, ममता कुमारी, अवकाश कुमार, सुनीता राफेल, इकरामुल हक सहित वद्यिालय के अन्य शक्षिक-कर्मचारी तथा छात्राएं महिमा, गरिमा, नूरजहत, काजल और सादिया का योगदान सराहनीय रह...