नैनीताल, सितम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला मुख्यालय के हरीनगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज (सीडि) एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल पारुल थपलियाल ने की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र दिवस का उद्देश्य नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी से मानवाधिकारों का सम्मान करने की अपील करना है। शिविर में महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, पॉश एक्ट, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, राह वीर योजना सहित...