महाराजगंज, जुलाई 9 -- फरेन्दा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को फरेन्दा क्षेत्र के गनेशपुर स्थित आधारशिला बृद्धा आश्रम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 100 बृद्धजनों ने भाग लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर ने सभी बृद्धजनों की समस्याएं सुन कर उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। बृद्धजनों ने अपने आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड न बनने की समस्याएं बताई। इसके बाद सचिव ने निस्तारण के लिये आशीष वर्मा को प्रार्थना पत्र एकत्रित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिया। सचिव द्वारा आधारशिला बृद्धा आश्रम के प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से तत्काल बृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन दिलाये जाने की व्यवस्था करें। ताकि बृद्धजनों को कोई ...