आगरा, दिसम्बर 18 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊं के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहर के श्रीगणेश इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव प्रतिनिधि मध्यस्थ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिहं बैस ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन जागृति (फेज-5) के तहत जागरूक करते हुए नाबालिग छात्र-छात्राओं को पौक्सो अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा का अधिकार, पोस अधिनियम, बाल विवाह एवं ड्रग्स लेने के दुष्परिणाम बताए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित योजनाओं बताई। इस मौके पर प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे, विज्ञान क्लब समन्वयक डा. जयंत गुप्ता, उपनिरीक्षक मनिता चौधरी मौजू...