हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। संविधान दिवस और बंदियों के अधिकारों के विषय पर बुधवार को एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला कारागार में हुआ। इस दौरान कारागार में निरूद्ध बंदियों ने देश भक्ति की कब्बाली सुनाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही बंदियों ने नशा मुक्ति व संविधान पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर सार्थक संदेश दिया। बुधवार को शिविर के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र दत्त ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई। बताया कि हम लोग स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे है। यह संविधान की देन है। संविधान में प्रत्येक व्यक्तियों के अधिकारों की व्यवस्था की गई है। शिविर में कई विश्व विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, कला प्रतियोगिता में संविधानिक अधिकार ...