मथुरा, दिसम्बर 20 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पंडित हरचरण लाल बनवारी लाल इंटर कॉलेज गांव गोसना में विधिक साक्षरता एवं जागृति अभियान के तहत जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि पीएलवी विनेश कुमार सनवाल ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उसके कार्यों, राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों तथा जागृति फेज-5 के अंतर्गत साइबर अपराध से बचाव, पोक्सो अधिनियम, प्रेम प्रसंग से बचाव, शिक्षा का अधिकार, पॉश अधिनियम, बाल विवाह, ड्रग्स सेवन के दुष्परिणाम, मिशन शक्ति केंद्र एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों की नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी। साथ ही संविधान के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों तथा जिल...