पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को केंद्रीय कारा पूर्णिया का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कन्हैयाजी चौधरी के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बंदियों के खान-पान, स्वास्थ्य सेवाओं, आवासीय व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बंदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। सचिव ने कारा प्रशासन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बंदियों को बुनियादी सुविधाओं में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कारा में तैनात विजिटिंग अधिवक्ता को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन बंदियों के पास निजी अधिवक्ता न...