भागलपुर, जून 24 -- कहलगांव विधिज्ञ संघ का द्विवार्षिक सत्र 2025-27 के लिए चुनाव 28 जून को होगा। सोमवार को नामांकन वापसी में उपाध्यक्ष पद से एक अभ्यर्थी राजेंद्र कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता गणेश प्रसाद यादव और सहायक निर्वाची पदाधिकारी शत्रुघन कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन वापसी के साथ ही सूची का प्रकाशन पद के साथ कर दिया गया है। अध्यक्ष के एक पद पर देवेंद्र कुमार पांडे, राजेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार खेतान तीन अभ्यर्थी मैदान में है। बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों पर सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...