अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा की ओर से सोमवार को सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना में जागरूकता शिविर लगाकर एक्सपायर्ड, नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, सुरक्षित दवाईयों के प्रयोग, नालसा, पाक्सो अधिनियम आदि की जानकारी दी। विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित दवाईयों को अपनाने का संदेश दिया। सचिव शचि शर्मा ने लमगड़ा और जलना गांव में लीगल क्लीनिक, विभिन्न मेडिकल स्टोरों में निरीक्षण कर कैमरा लगवाने, बिल देने आदि के निर्देश दिए। यहां ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, पूजा जोशी, डॉ कमलेश जोशी, डॉ संजय कुमार और अधिकार मित्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...