चमोली, फरवरी 14 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हिमाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में तहसील कर्णप्रयाग के मझखोला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में घरेलू हिंसा से पीड़ित, शोषण और उत्पीड़न तथा मानसिक रूप से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क परामर्श, आश्रय, पुलिस सहायता, निःशुल्क विधिक सहायता तथा बीमार महिलाओं का उपचार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आठ महिलाओं की शिकायत दर्ज की गई। शिविर को संबोधित करते हुए सीनियर सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार है। सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली निशुल्क विधिक सेवा ...