उत्तरकाशी, दिसम्बर 10 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में बुधवार को ब्लॉक सभागार पुरोला में मानव अधिकार दिवस पर गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय लोगों को मानव अधिकारों की जानकारी दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने मानव अधिकार सिर्फ अधिकारों की बात नहीं करते, बल्कि कर्तव्यों के निर्वहन पर भी समान रूप से जोर देते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक का जीवन, स्वतंत्रता, समानता, शिक्षा, स्वास्थ्य व न्याय तक पहुँच का अधिकार मौलिक है, और किसी भी प्रकार के भेदभाव या हिंसा के विरुद्ध नागरिक कानूनन संरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालतों व त्वरित न्याय प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही महिला, बच्चों, वर...