लखनऊ, नवम्बर 9 -- बीबीएयू के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के विधि विभाग ने लीगल ड्राफ्टिंग और एडवोकेसी स्किल पर कार्यशाला का आयोजन किया। विशेषज्ञ वक्ताओं ने विधि विद्यार्थियों को एडवोकेसी स्किल, सिविल ड्राफ्टिंग और विधिक लेखन, साइबर क्राइम से बचाव की बारीकियों पर प्रशिक्षण दिया। न्यायालयीन व्यवहार, तर्क-वितर्क की तकनीक और प्रभावी प्रस्तुति के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व न्यायाधीश मोहम्मद हसन जैदी, अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह व विधि विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा, डॉ. अनीस अहमद, डॉ. मुजीबुर्रहमान आदि रहे। ---------- डॉ. खालिद को अनागत मार्तण्ड, डॉ. रेनू को चंद्रिका सम्मान::फोटो समेत लखनऊ। त्रिवेणी नगर में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर अनागत काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह में कवियों रचनाएं सुनाकर महफिल लूटी। संस्था ने डॉ. खालिद ह...