शाहजहांपुर, नवम्बर 8 -- गरीब और असहाय लोगों को न्याय की सुलभता दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) शाहजहांपुर के तत्वावधान में विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला न्यायाधीश एवं डीएलएसए अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए के निर्देशन में एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्रा और एलएडीसीएस असिस्टेंट विवेक शर्मा ने की। रैली से पूर्व हुई बैठक में एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्रा ने पराविधिक स्वयंसेवकों से कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना ही असली सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने कार्यक्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता देने के लिए तत्पर रहे तथा उनके आवेदन पत्र तैयार करने म...