देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में एसपी विक्रांत वीर ने जनसुनवाई सेल के प्रभारी एवं कर्मचारियों के साथ बुधवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई से संबंधित प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। निस्तारण तय सीमा के अंदर व विधिक प्रावधानों के तहत किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आवेदक से प्रत्येक दशा में संपर्क किया जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आवेदक से उनके मामले के संबंध में सभी जानकारी ली गई है कि नहीं। सभी मामलों में स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाए। स्थलीय निरीक्षण से न केवल मामले की सच्चाई का पता चलता है, बल्कि इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है। उन्होंने कहा कि महिल...