कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, विधि संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह ने बुधवार को न्याय सदन भवन में न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशिक्षित मध्यस्थों की बैठक का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में आगामी तीन माह तक मेडिऐशन फॉर नेशन अभियान चलाऐ जाने का निर्देश दिया। जिला जज रणवीर सिंह ने जिला अदालत में लंबित मुकदमों मे मध्यस्थता के आधार पर निपटारा हेतु न्यायिक अधिकारियों एवं प्रशिक्षित मध्यस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुकदमों की त्वरित निपटारा हेतु मध्यस्थ बेहतर विकल्प है तथा अदालतों में लं...