मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुशहरी थाना के एक गांव में दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने के मामले में किशोरी ने महिला थाना में एफआईआर व उसकी मां ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में परिवाद दाखिल किया। विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक ने इसे गंभीरता से लेते हुए किशोरी की मां पर पांच हजार रुपया जुर्माना लगाया। जुर्माना की यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीड़िता प्रतिकर कोष में जमा कराया जाना था। विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक ने रिकवरी वारंट जारी कर जिलाधिकारी को इसका तामिला कराने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर रिकवरी वारंट के आधार पर मुशहरी सीओ ने किशोरी की मां से पांच हजार रुपया जुर्माना वसूल किया। इस राशि को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कोष के बदले अंचल के नजारत में जमा करा दिया। इसकी रसीद विशेष कोर्ट में जमा करायी है। विशेष...