हमीरपुर, जनवरी 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। शनिवार को जिला कारागार में बंदीगण के अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि कारागार सुधार केवल भौतिक सुविधाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि बंदीगण को उनके विधिक अधिकारों का पूर्ण ज्ञान प्रदान करना भी उतना ही आवश्यक है। विधिक जागरूकता ही न्याय व्यवस्था की मजबूती का आधार है। उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदीगणों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान क...