चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- गोईलकेरा, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम द्वारा गोइलकेरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़ाडूबा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को डायन प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। गांव और समाज में व्याप्त नशापान और डायन प्रथा को दूर करने पर चर्चा की गई। पीएलवी साहू गागराई, परवेज अंसारी, श्वेता नायक, एंजेला कंडूलना और सरिता सोय ने स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ सरकारी योजनाओं की भी जानकारी साझा की। उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति की पात्रता और लाभ के बारे में बताया गया। पारा लीगल वॉलंटियर एंजेला कंडूलना ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दि...