जमुई, जून 16 -- बरहट। निज संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के आदेशानुसार रविवार को मलयपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 14 में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला, बच्चों एवं ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से महिला और बाल संरक्षण से संबंधित अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई। शिविर में बताया गया कि कानून का मूल उद्देश्य अच्छाई करना और बुराई से बचना है। यह सिद्धांत न्याय का आधार है, जो समाज में सभी नागरिकों को समान अधिकार और सम्मान दिलाने का प्रयास करता है। कार्यक्रम में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत की भी जानकारी दी गई और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर अपने लंबित मामलों का निष्पादन अवश्य करवाएं। शिविर द्वारा ग्रामीणों में कानूनी जागरूकता...