रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधीश के मार्गदर्शन में राइंका जवाड़ी में बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा रोकथाम एवं उपचार के लिए विश्व दिवस पर शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने की। विद्यालय में आयोजित शिविर में छात्र, शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया जबकि बाल यौन शोषण एवं हिंसा से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम पोक्सो 2012 सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कहा कि 18 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष इस दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ...