समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- रोसड़ा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा के तत्वावधान में शनिवार को अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता दीपक शर्मा, पीएलवी रामकुमार सहनी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद, शिक्षकगण तथा महती संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता दीपक शर्मा ने विक्टिम कम्पनसेशन स्कीम 2014 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध या दुर्घटना के कारण घायल, क्षतिग्रस्त या प्रभावित व्यक्ति एवं उनके आश्रितों को पीड़ित प्रतिकर निधि से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उनके दुख को कम किया जा सके और पुनर्वास में मदद मिले। उन्होंने बताया कि तेजाब हमले की स्थिति में पी...