सीवान, अगस्त 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के द्वारा डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर सह निबंध लेखन प्रतियोगिता पैनल अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज के अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित किया गया। उपस्थित छात्रों को विभिन्न कानूनी जानकारियां प्रदान की गई। तत्पश्चात लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन नालसा एस्से राइटिंग ऑन सेव इलेक्ट्रिसिटी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डीएवी इंटर कॉलेज के वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों ने भाग लिया। दशम वर्ग के पवन कुमार को प्रथम, कृष्णा कुमार को द्वितीय एव सिधु कुमार दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। मौके पर पीएलबी अनिता कुमारी, विद...