जामताड़ा, जुलाई 31 -- विधिक जागरूकता शिविर में छात्राओं ने ली शपथ कुंडहित प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जिला सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मुर्मू सहित सहयोगी शिक्षकों की उपस्थिति में पारा लीगल वालंटियर ननीगोपाल गोराई, गोराचांद सिंह, सीमा घोष आदि ने छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पारा लीगल वॉलिंटियरों के माध्यम से जिले के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क और सहज सुलभ मिलने वाले न्याय प्रक्रिया के बाबत जागरुक कराया जा रहा है। डीएलएसए जामताड़ा के निर्देश पर पंचायत स्तर पर नियुक्त किए गए पारा लीगल वॉलिंटियरों द्वारा प्रत्येक रविवार और बु...