मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- ग्राम पंचायत टांडा अमरपुर के पंचायत सचिवालय में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राविधिक सहायक रिंकी ने वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्राविधिक सहायक अदनान हुसैन ने तेरह दिसंबर को जिला मुख्यालय पर लगने वाली लोक अदालत के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया और बताया कि बीमा,बिजली,सड़क दुर्घटना जैसे मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाता है। शिविर के दौरान राजवती और भूरी देवी ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए आवेदन किया तो निशी ने राशन कार्ड बनवाने को प्रार्थना पत्र दिया। लेखपाल आशिया जहां ने राजस्व संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्राम प्रधान महबूब हुसैन ने प्राविधिक सहायकों द्वारा कानूनी जानकारी देने के लिए आभार जताया।

हिंद...