महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वावधान में नगर के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में सचिव सुनील कुमार नागर की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर लगा। बालक/बालिकाओं को नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह से सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी गई। सचिव ने कहा कि नशा से व्यक्ति को कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। नशा मुक्त जीवन जीने के लिये परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाये जो नशे पर काबू पाया जा सकता है। सहायता के लिये नेशनल नारकोटिक हेल्पलाइन नम्बर 1933 एवं 14446 पर काल करें। अधिवक्ता मो. महताब द्वारा बच्चों को शिक्षा व समय का महत्व बताते हुए अपने लिये परिवार व समाज के लिये कुछ करने के लिये प्रेरित किया। किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य उमा त्रिपाठी ने बच्चों...