देवघर, अगस्त 17 -- मधुपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुपुर उपकारा में विधिक जागरूकता शिविर एवं जेल अदालत का आयोजन किया गया। उद्घाटन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा ने किया। मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियन आनंद टोप्पो मौजूद थे। मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी टोप्पो ने दो सूचिबद्ध मामलों की सुनवाई करते हुए कारा में संसीमित दो बंदियों को उनके द्वारा बितायी गयी अवधि का लाभ देते हुए कारा मुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ताओं में ज्योति कर्मशील, विनय कुमार सिन्हा, ललित कुमार एवं पीएलभी शंकर यादव द्वारा कारा में संसीमित सभी बंदियों से उनके केस से संबंधित जानकारी तथा अपील से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उसके पश्चात न्यायाधीशों द्वारा कारा का भ्रमण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कारापाल शिशिर पांडेय...