गोपालगंज, दिसम्बर 7 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को हथुआ प्रखंड में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पैनल अधिवक्ता विनीत कुमार एवं पीएलवी राजवेंद्र प्रताप सिंह की टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, उनके हितार्थ सरकार द्वारा समर्थित विभिन्न योजनाओं जैसे वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदन योजना, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना, बिहार माता पिता भरण पोषण योजना, नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 आदि के बारे में बताया गया। बताया गया कि योजनाओं का लाभार्थी कौन हो सकता है, इसका लाभ कैसे पाया जा सकता है, लाभार्थी को लाभ नहीं मिलने की स्थिति में वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल कर सकते हैं या जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में संपर्क ...