गोपालगंज, फरवरी 16 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को बरौली प्रखंड के लड़ौली पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गरीबी उन्मूलन से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ता यासर अराफात ने गरीबी उन्मूलन से संबंधित योजनाओं के तहत वृद्धा पेंशन योजना, आवास योजना, परवरिश योजना, विधवा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, राशन कार्ड की उपलब्धता आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही आगामी 8 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण वाद, ग्राम कचहरी में लंबित वादों, पारिवारिक वादों, सुलहनीय अपराधिक वादों, श्रम वादों, माप तौल व...