गढ़वा, जनवरी 10 -- भावनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव निभा रंजन लकड़ा के आदेशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा उन्मूलन को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित शिविर में नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। वहीं समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...