पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण(झालसा) के दिशा निर्देश पर रविवार को पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिले के सभी प्रखंडों में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर लगाया। पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा के निर्देशन में प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि विधिक सशक्तिकरण शिविर में आम लोगों को जागरूक करने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में विशेष रूप से लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, ...