प्रयागराज, अगस्त 7 -- डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू ) में आयोजित छात्र दीक्षा कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद सत्र, कार्यशालाएं और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि दिल्ली उच्च न्यायलय के पूर्व मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने कहा कि विधि क्षेत्र में सफलता केवल डिग्री से नहीं, बल्कि गहन अध्ययन, तर्क शक्ति, सामान्य ज्ञान और न्यायाधीश की सोच को समझने की कला से मिलती है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके समय में विधि कक्षाओं में महिला छात्रों की संख्या नगण्य थी, जबकि आज महिलाओं की भागीदारी विधिक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में...