श्रीनगर, सितम्बर 9 -- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर सिविल जज अलका, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, सचिव बह्मनन्द भट्ट, विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार, मुकेश काला, मुकेश बहुगुणा, शालिनी, मुकेश मैठाणी, मंजूलता बिष्ट, रेखा नेगी, भीमराज बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...