कन्नौज, नवम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार झा के निर्देशन और प्रभारी सचिव सिविल जज सीडि ज्योत्स्ना यादव के मार्गदर्शन में जिले भर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों और रैलियों का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। नगर के नगला लक्षीराम में आयोजित मुख्य शिविर में पैनल अधिवक्ता मयंक कुमार ने कहा कि विधिक अधिकारों की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है, जो उन्हें न केवल सुरक्षित बनाती है बल्कि सशक्त भी करती है। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राविधिक स्वयंसेवक साजिब, सीम...