रांची, नवम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। वि‌द्या विहार पब्लिक स्कूल तोरपा में शनिवार को हिन्दी व अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विंगवाइज इंटरहाउस था। सभी हाऊस के बच्चों को टॉपिक दिया गया था। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता के लिए नर्सरी एवं वड विंग को मेरी धरती मां और मेरी मां फ्लावर विंग को किसान और फ्रेंग्रेस विंग को ए. आइ की दुनिया टॉपिक दिया गया था। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता के लिए नर्सरी एवं वड विंग को माई फादर और माई स्कूल फ्लावर विंग को माई आइडियल पर्सन तथा फ्रेंगेंस विंग को एडुकेशन एण्ड सेल्फ इम्पूवमेंट दिया गया था। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी भाषण क्षमता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता हिंदी भाषण में नर्सरी से किंजल होरो वड विंग से अनिशा भेंगरा, वैदेही, अथर्व कुमार, फ्लावर विंग से ऐ...