उरई, दिसम्बर 7 -- कालपी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी के नेतृत्व में कालपी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत अभियान चलाया। विधालयों के आसपास व भीड़ वाले इलाकों में महिलाओं, छात्राओं को जागरूक कर योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी, सिपाही संध्या यादव, प्रीति, नेहा ने मुन्ना फुल पावर बाईपास चौराहे मे सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश, मिशन शक्तिस नारी सुरक्षा, नारी सम्मान की जानकारी दी। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, एमएसवी इंटर कॉलेज के आसपास महिलाओं व छात्राओं को जागरुक कर योजनाएं व हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...