अल्मोड़ा, जुलाई 30 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा की ओर से बुधवार को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस और बाल सुरक्षा यात्रा के तहत महर्षि विद्या मंदिर पपरशैली, गुरु एकेडमी में पौधारोपण कर जागरूकता शिविर लगा। महर्षि विद्या मंदिर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश किए। इस दौरान मानव तस्करी के कारण, रोकथाम, पीड़ितों को सहायता, बाल सुरक्षा आदि की जानकारी दी। यहां प्रधानाचार्य, शिक्षक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...