लखनऊ, जनवरी 20 -- -86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के दूसरे दिन तीन प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा -सम्मेलन का समापन आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित लखनऊ, विशेष संवाददाता। 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में गुणवत्ता के मानक स्थापित करने पर जोर दिया। बुधवार को सम्मेलन का तीसरा एवं अंतिम दिन होगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष समापन संबोधन देंगे। समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने देशभर की विधायिकाओं में अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यप्रणाली में समाहित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रया...