पीलीभीत, अप्रैल 23 -- उप्र विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति के सदस्य/बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की। बीसलपुर के विधायक का परिचय नवजात बच्ची उर्वशी से कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने उर्वशी कब कैसे मिली और आगामी विधिक प्रक्रिया से अवगत कराया। विधायक ने उर्वशी (दिया गया नाम) के पालन पोषण की प्रशंसा की गई और बच्ची को बेबी किट भेंट की। शेल्टर में अल्पावासित कुल आठ संवासिनियों के साथ वार्ता की और उनको सेंटर में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ड्यूटी रोस्टर सिफ्ट अनुसार समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में डायरेक्ट केस और महिला हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त केसों के विषय में विस्तृ...