पीलीभीत, जून 10 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी अपने तैयारियां पूरी कर बुकलेट सीडीओ के माध्यम से समिति को उपलब्ध कराएं। उप समिति 11 जून को जनपद में पहुंचकर नगर विकास से संबंधित विनियम, उप नियम, उप विधि पर विचार विमर्श करने के साथ स्थलीय निरीक्षण करेगी। 11 जून को समिति सुबह आठ बजे उप समिति की बैठक और स्थलीय निरीक्षण रहेगा। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक, डीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...