पाकुड़, नवम्बर 24 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के फुलपहाड़ी पंचायत में आयोजित "सेवा का अधिकार सप्ताह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू, झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया गया। आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में विधायक ने मातृ लाभुकों के बीच फल, खीर एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया। विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद जनता तक पहुंचे। सरकार का उद्देश्य...