हल्द्वानी, जनवरी 1 -- विधायक हृदयेश सती कॉलोनी और शनि बाजार रोड में तोड़फोड़ के नोटिस पहुंचने पर भड़के - प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर पीड़ित परिवारों का दर्द और आशंकाएं सुनीं - कहा, वर्षों से बसे परिवारों को बेघर करना अमानवीय, हर हाल में दिलाएंगे न्याय नोटिस पर नाराजगी : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी की सती कॉलोनी, शनि बाजार रोड में वर्षों से रह रहे परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर जारी तोड़फोड़ नोटिसों से विधायक सुमित हृदयेश ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को विधायक हृदयेश ने प्रभावित क्षेत्र के परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को दुखद, पीड़ादायक और अमानवीय करार दिया। साथ ही स्पष्ट कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के लोगों के आशियानों पर संकट डालना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। विधायक सुमित हृदयेश...