रुडकी, नवम्बर 8 -- शनिवार को कांवड़ पटरी मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज तक बनने वाली सड़क का शुभारंभ विधायक हाजी फुरकान अहमद ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने बताया कि यह सड़क राज्य योजना के तहत 98 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है। कॉलेज तक जाने वाला रास्ता लंबे समय से खराब हालत में था, जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती थी। सड़क बनने से अब न केवल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा कलियर क्षेत्र के अन्य गांवों में भी आवश्यक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मान सिंह, शिक्षिका अर्चना, सतें...