शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- कलान। जलालाबाद विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखा। विधानसभा जलालाबाद के जलालाबाद खण्ड के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत 62 (मजरे) गांवों में कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है। पत्र में बताया कि उनकी विधानसभा में जलालाबाद खण्ड के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत 62 (मजरे) गांव स्वीकृत हुए थे।जिनकी निविदा प्रक्रिया की जा चुकी है लेकिन निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...