फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- हथगाम। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के सेमरा मानापुर में विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एवं बच्चों का पुरस्कार वितरण विधायक ऊषा मौर्या ने किया। प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशि भूषण शर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सर्वेश कुमार, अमित माथुर, प्रभारी बीडीओ श्रवण शुक्ल, सचिव प्रीतम गुप्ता आदि ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर रामनारायन मौर्य, राजेश यादव, सुशील यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...