बलरामपुर, जनवरी 4 -- बलरामपुर संवाददाता। उत्तर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सदन में मांग रखने की अपील की गई। जिला इकाई प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली के मामले को रखने की अपील की । जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन है। इसे बहाल करने में सहयोग प्रदान करें। प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन हक है । इसको दिलाने में मदद करें। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल से आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के साथ सदन में भी रखा जाएगा। जिला महामंत्री तुलाराम गिरी, कोषाध्यक्ष निर्मल द्...