सहारनपुर, अगस्त 25 -- विकास खंड के गांव जटियाखेड़ी से बच्चों को गांव के तालाब के किनारे से स्कूल जाने की समस्या को लेकर अभिभावक, ग्रामीण एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी से मिल चुके है। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर अभिभावकों ने विधायक देवेन्द्र निम से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की। गांव जटियाखेड़ी के अभिभावाको ने मुख्यमंत्री से संबोधित एक प्रार्थना पत्र विधायक देवेन्द्र निम को सौंपा। जिसमें लिखा है कि विकास खंड के गांव ड़करावर कला के मजरे गांव जटियाखेड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय को डकरावर कला के स्कूल से मर्ज कर दिया गया है। गांव में स्थित के बड़े तालाब के पास से गांव ड़करावर कला स्थित स्कूल में गांव जटियाखेड़ी से बच्चों को तालाब के किनारे से स्कूल जाना पड़ रहा है। बच्चों के अभिभावकों को तालाब के कारण हर समय अपने बच्चों की चिन्ता लगी र...