गिरडीह, मई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ विधानसभा क्षेत्र के देवरी प्रखंड अंतर्गत चिकनाडीह ग्राम पंचायत के ग्राम खजमुंडा में लगभग 500 मीटर कच्ची सड़क पर पीसीसी पथ बनाने की मांग ग्रामीणों ने जमुआ विधायक मंजू कुमारी से की है। मंजू कुमारी के छोटकी खरगडीहा स्थित आवास पर धनवार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुरु सहाय महतो के पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विधायक को सौंपा है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कच्ची सड़क होने से लगभग एक हजार की आबादी को परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में जानवरों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी आवागमन में काफी परेशानी होती है। विधायक मंजू कुमारी ने उक्त पथ बनाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...