कोडरमा, जून 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। विधायक डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं की आधारशिला रखीं। इस दौरान विधायक ने आदर्श पंचायत चोपनाडीह अंतर्गत नगरितो में संचालित आश्रम विद्यालय में 20 लाख 81 हजार की लागत से बनने वाली चहारदीवारी का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय की छात्राओं से छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के खान पान आदि की जानकारी ली। छात्राओं ने विद्यालय मे बिजली व पानी की कमी के साथ साथ शिक्षकों की कमी से विधायक को अवगत कराया तथा विद्यालय मे मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी शिकायत की। साथ ही विधायक ने सिमरिया व मरकच्चो मध्य में लगभग साढ़े तीन लाख की प्रक्वालित राशि से आंगनबाड़ी केंद्र के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। साथ ही विधायक ने ब्लॉक कैम्पस में बनने वाले किचेन गार्डे...