पाकुड़, जुलाई 7 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी को आवेदन सौंपकर पाकुड़िया पंचायत में समतलीकरण और सभागार कक्ष बनाने की मांग की है। आवेदन पत्र में उन्होंने बताया कि पाकुड़िया पंचायत सचिवालय परिसर स्थित खाली पड़े जमीन दाग नंबर-975 के सामने बड़ा मीटिंग हॉल बनाया जाए। मीटिंग हॉल बन जाने से सभी ग्रामीणों के लिए सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने पाकुड़िया सरकारी अस्पताल के सामने जमाबंदी नं.121 प्लाट नं.-981 में समतलीकरण कार्य की मांग की है। समतलीकरण कार्य कर देने से वर्षा के दिनों में उस जमीन पर घांस की ज्यादा उपज होगी जिससे गाय, बैल सहित अन्य पशुओं के लिए लाभप्रद होगी। विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने अस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। मौके पर हृदयानंद भगत सहित अ...